पतलीकूहल थाना के तहत आने वाले फोजल में कनाडा के रहने वाले एक विदेशी की मौत हो गई।पतलीकूहल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान डोमिनिक एंटोनी वाटसन (79 वर्ष), निवासी कनाडा के रूप में हुई है। मृतक वर्ष 1972 से वह कुल्लू जिला के गांव धारा (फोजल) में एक कॉटेज किराए पर लेकर रह रहा था।तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया।