यहां कस्बे व आसपास के गांवों में विगत एक साल से उत्पात मचा रहे पैंथर को पकड़ने के लिए शुक्रवार को वन विभाग ने पिंजरा लगा दिया। पैंथर करीब एक वर्ष से कस्बे व आसपास के गांवो में कई जीवों का शिकार कर चुका है। शुक्रवार शाम 8 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दो-तीन दिन से पैंथर दिन के समय भी वन क्षेत्र से निकालकर कस्बे के पहाड़ी की तलहटी में चंद्र सागर स्टेडियम म