हटा थाना क्षेत्र के कांटी गांव से तंत्र साधना के अजब खेल के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं..जिसमें कांटी गांव में एक धार्मिक स्थल चबूतरे पर गांव का कथित तांत्रिक बकायदा हर मंगलवार को चौकी लगा रहा,चौकी में अर्जी लगाने और रोगों बाधाओं से मुक्ति पाने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी मंगलवार के दरवार में पँहुचने लगे है।