नोहर पुलिस थाना में न्यायालय के आदेश पर एक नामजद जने के खिलाफ परिवादिया को दहेज के लिए तंग व परेशान करने का मामला दर्ज मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती गीता कंवर पत्नी मनपाल पुत्री सोहन सिंह निवासी राइयाटुंडा हाल निवासी ननाऊ ने न्यायालय में पेशकश मे इस्तगासे बताया कि मनपाल सिंह पुत्र नरपत सिंह राजपूत ने परिवादिया को दहेज के लिए तंग व परेशान किया पुलिस ने मामला