सतना के कोलगवां थाना अंतर्गत सिजहटा निवासी महिला ने बुधवार को करीब 3 बजें कोलगवां थाना पहुंचकर चोरों की घटना पर आवेदन दिया हैं, पीड़ित सीता केवट ने बताया, मेरा परिवार ठास में खेती लेकर झोपड़ी बनाकर खेत में रहते हैं, जब वहां से सोमवार को सुबह घर गई तो देखा कि चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर 11 बोरी गेहूं चावल, बक्सा में रखे गहने, तांबे के बर्तन चुराकर ले गए है