*अटरू में भादों मास की शनिचरी अमावस्या पर शनिवार को जेलकोलोनी में स्थित शनिधाम पर प्रातः से ही भक्तों का तांता लगा रहा।जो देर शाम तक चला बतादें आपको कि एक दिन पहले चतुर्दशी को भी श्रद्धालुओ ,भक्तों की भीड़ मन्दिर पर रही।वहीँ आज शनि अमावस्या पर शनि पीड़ित राशि के जातकों ने सूर्य पुत्र शनिदेव को धूप दीप, काला कपड़ा, कोयला, उड़द, लोहे की कील, काले तिल चढ़ाया।