सिनावल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सोनागिर से अज्ञात कारणों के चलते एक युवती लापता हो गई। जिसको लेकर युवती के पिता ने सिनावल थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। बुधवार शाम 05 बजे सिनावल पुलिस ने बताया कि पीड़ित सनत कुमार जैन की 19 वर्षीय पुत्री जो कि 10 अगस्त की सुबह घर से अज्ञात कारणों के चलते लापता हो गई। जिसको हर जगह तलाश किया। लेकिन पता न चला।