लौह नगटी दल्ली राजहरा मे गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुख्य मार्ग वार्ड नंबर 24 और 25 मुख्य माग में मार्केट का राजा श्री गणेश जी का विधि विधान से पूजा पाठ एवं आरती अशोक महाराज द्वारा कराया जारहा है।,और आज श्रद्धालुओं को प्रसाद में डोसा वितरण किया गया।