थाना जहानगंज क्षेत्र के गाँव गुलरिया निवासी राम गोपाल पुत्र भबूतीप्रसाद ने 22 वर्षीय पुत्री मालती देवी की तबीयत खराब होने पर शकुंतला हॉस्पिटल कमालगंज में भर्ती कराया। जहां उसकी उपचार के दौरान सोमवार को हालत बिगड़ गई तो निजी अस्पताल संचालक ने उसे सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन युवती लेकर CHC कमलागंज पहुंचे जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने.