रामगढ़ एम एम टी ग्राउंड में राजी पड़हा सरना प्राथना सभा द्वारा झारखंडी परंपरा तहत बुढ़ा करमा पर्व मनाया गया। मौके पर राजी पड़हा सरना प्राथना सभा के आरती मुंडा सहित संरक्षक राजेश पाहन कई लोग मौजूद थे,इसी दौरान क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग झांकी स्वरूप टोली लेकर पहुंचे और उल्लास के साथ बुढ़करमा पर्व मनाया गया।कार्यक्रम में करम गीतों व ढोल नगाड़े की थाप दिखा