शबगा गांव में यमुना नदी किनारे 1 युवक रील बनाने के चक्कर में मुसीबत में फंस गया। नदी किनारे खड़े होकर रील बना रहे युवकों के नीचे की जमीन अचानक कट गई। 2 युवक मिट्टी की ढंग गिरने से यमुना में गिर गए और 1 युवक तेज बहाव में बहने लगा। किस्मत अच्छी रही कि उसके दोस्त मौके पर थे और दोस्तों ने सूझबूझ दिखाते हुए उसे बहने से बचा लिया। प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे न