रहरा थाना क्षेत्र के गांव भावली में बिजली मीटर रीडिंग के दौरान हुए विवाद में एक व्यक्ति की पिटाई का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना 8 सितंबर की है। मनोज नाम का बिजली कर्मी अपने साथी ओमप्रकाश और मोहित कुमार के साथ गांव में मीटर रीडिंग ले रहा था। राजेश, प्रीतम और उमेश के घर पर रीडिंग को लेकर विवाद हो गया।