पूरे देश में गेहूं की बिजाई का सीजन शुरू हो गया है वही सिरमौर जिला के अन्नदाता अपने खेतों में बिजाई के कृषि केन्द्रों में पहुच रहे है.पांवटा कृषि विक्रय केंद्रों में बीज पहुंच गए हैं। मगर अधिक तादाद में किसानों को कृषि विक्रय केंद्रों पर बीज खरीदने के लिए लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है।