शुक्रवार दोपहर को अचानक हुई भारी बारिश ने उदयपुर शहर की रफ्तार को थाम दिया। करीब दो घंटे तक लगातार झमाझम बारिश के कारण शहर की प्रमुख सड़कों पर जलभराव हो गया, जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था, जो आज दोपहर सच साबित हुआ। तेज बारिश के चलते कई इलाकों में पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आईं.