दसवीं की परीक्षा में जिला भर में टॉप करने वाले मेधावी बच्चों को नई पहल के अंतर्गत एक दिन का डीसी बनने का मौका मिलेगा। इस बात का ऐलान डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित देई उत्सव को संबोधित करते हुए किया। इस वर्ष कोटली की बेटी अवनी जिला भर में टॉपर रही थी और उसे एक दिन का डीसी बनने का मौका दिया गया था।