सोजत तहसील में हुई व्यापक बारिश के बाद अभी भी सोजत रोड की 32 पुलिया नदी से सुकड़ी नदी तेजी के साथ बह रही है । इसे लेकर गजनइ बांध के पर चादर चलने के चलते यहां तीन दिन तक आवागमन को पुलिस विभाग की ओर से बैरिकेट लगाकर रोका गया था लेकिन शुक्रवार से यहां पानी का बहाव कम होने पर हल्के वाहनों का संचालन पुलिस सुरक्षा के बीच में नदी की रपट से करवाया जा रहा है ।