पंजाबी कालोनी निवासी शिक्षका कविता छावड़ा की 18 वर्षीय पुत्री सर्वजीत कौर शहर के सेंटमैरी इंटर कालेज में कक्षा 11वीं में पढ़ती थी। स्वजन के अनुसार शनिवार को वह बाजार करके स्कूटी से लौटकर घर आ रही थी, तभी माल गोदाम रोड पर बस और लोडर की बीच आने से टक्कर लगने से वह स्कूटी समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गई थी। सैफई में इलाज दौरान मंगलवार सुबह मृत्यु हो गई।