उदयपुर, 8 सितंबर। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने सोमवार को उदयसागर झील के कैचमेंट क्षेत्र के अतिवृष्टि प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान अधिकांश इलाकों में स्थिति सामान्य पाई गई और फसलें सुरक्षित मिलीं, जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली।