हसनपुर में बंदरों के आतंक से अवाम परेशान है। महिलाओं को छतों पर कपडे़ सुखाना, विक्रेताओं को फल बेचना तथा लोगों को फल खरीदकर घर ले जाना दूभर हो रहा है। सैकड़ों की तादात में खूंखार बंदर जब चाहे जिसका चाहे रास्ता रोक देते हैं। कई बंदर तो देखते ही हमला करने से भी नहीं चूकते हैं। प्रतिदिन सीएचसी में दर्जनों लोग बंदरों के काटे हुए पहुंच रहे हैं।