जांगला उपतहसील के घरशाल गांव में हर वर्ष की भांति लगने वाली जागरा उत्सव को इस वर्ष भी ग्रामीणों के द्वारा आज सोमवार को 5:27 के आसपास बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। जैसा कि आप लोग तस्वीरों के माध्यम से भी देख सकते हैं। वही यहां पर आए तमाम लोगों ने देवता साहिब चालदा महाराज और शेडकूलिया महाराज का आशीर्वाद भी लिया। वही एक दूसरे को जागरा उत्सव की दी शुभकामनायें।