जशपुर में दुर्गा महोत्सव के अवसर पर एसएससी शशि मोहन सिंह अपनी धर्मपत्नी श्रीमती रेखा सिंह के साथ नगर के विभिन्न दुर्गा पंडालों में पहुंचे और माता रानी की पूजा-अर्चना कर नगरवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। बुधवार की रात आठ बजे मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान उन्होंने ड्यूटी में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों से मुलाकात कर अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।