अटल टनल की स्नो गैलरी के समीप नाला उफान पर आने से भारी भूस्खलन हुआ है। वीरवार को छह बजे यातायात अवरुद्ध होने के बाद वाहनों को रोहतांग होकर भेजा गया बीआरओ ने सड़क बहाली का कार्य शुरू कर दिया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अति आवश्यक स्थिति में ही इस मार्ग पर यात्रा करें। डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि वाहन रोहतमांग होकर भेजे जा रहे है।