प्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव निवासी अखिलेश कुमार की बेटी पलक उम्र 4 वर्ष पट्टी कस्बे के एक विद्यालय में पढ़ाई करती हैं। रोजाना की तरह शनिवार की सुबह आसपुर देवसरा दाउदपुर संपर्क मार्ग पर विद्यालय की बस का इंतजार कर रही थी। बगल स्थित पेड़ से सूखी टहनी टूट कर मासूम के सिर पर आ गिरी। टहनी सिर पर गिरने से मासूम का सिर फट गया।