बूंदी जिले के नैनवा उपखंड के बैचल गांव में शनिवार को बंजारा समाज द्वारा हुका पानी बंद करने के मामले में नैनवा थाने एवं उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद रविवार को नैनवा थाना अधिकारी कमलेश कुमार शर्मा द्वारा दोनों पक्षों की तेजाजी मंदिर में बैठक लेकर आपसी बातचीत से समाधान निकाल दिया और हुक्कापानी बंद करने के मामले का समाधान किया।