सीकर के पलसाना के पास गोवटी रोड पर गुरुवार रात को अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक राहगीर व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पलसाना निवासी बाबूलाल बलाई पैदल पलसाना आ रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। उसे गंभीर हालत में पलसाना के अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस में शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।