हम आपको बता दें कि आज दिनांक 24 सितंबर 2025 दिन बुधवार को दोपहर 2:00 बजे सरगुजा जिले के ग्राम पंचायत कलगसा में श्री राम युवा सेवा समिति के द्वारा एक अनोखी पहल की गई। जहां ग्राम कलगसा में मृतक अर्जुन सिंह के परिवार को श्री राम युवा सेवा समिति के द्वारा श्री राम जी का लिफाफा दिया गया। जिसमें काम क्रिया कराने के लिए सहायता राशि ₹3000 दिए गए।