विधानसभा चुनाव 2025 के तैयारी के मद्देनजर मनीष कुमार अनुमंडल पदाधिकारी रक्सौल की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय सभागार में सभी AERO ,BLO सुपरोवाईजर,सेक्टर पदाधिकारियों के साथ सभी मतदान केंद्रों पर AMF यथा रैंप, शौचालय, पीने का पानी, बिजली की उपलब्धता इत्यादि, CAPF के आवासन का भौतिक सत्यापन,विभिन्न मतदान केंद्रो तक वाहनों की पहुंच के संबंध में समीक्षा बैठक