नेरवा में हो रही भारी बारिश के चलते कई जगह पर सड़के बंद पड़ी है। वही बात करें मनेवटी गांव को जोड़ने वाली सड़क मार्ग की तो यह भी आज बुधवार को 2:24 के आसपास बौगधार थिथरावली के समीप भूस्खलन के चलते बंद पड़ी है। जिसके चलते लोगों का संपर्क भी बाजारों से कट चुका है। हालांकि विभाग सड़क मार्ग को खोलने में जुटा हुआ है।