कस्बे मै मंगलवार को आपूर्ति विभाग की टीम पहुंची।ग्रामीणों ने कम रासन व अभद्र व्यवहार को लेकर की थी जिलाधिकारी से शिकायत। कस्बे मै रासन डीलर की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने एक जुट होकर जिलाधिकारी से शिकायत की थी। जिसको संज्ञान मै लेकर मंगलवार की दोपहर को आपूर्ति विभाग की टीम ने गाँव मै जाकर रासन की दुकान की जांच की।