नगर पंचायत गड़वारा में विजयदशमी धूमधाम से मनाया गया मेले मे लोग मिठाई जलेबी लाई केला आदि सामान खरीदते रहे। रामलीला समिति द्वारा बाजार में शोभा यात्रा निकाली गई। बाजार में जगह जगह पऱ राम रावण संवाद कलाकारों द्वारा दिखाया गया। सैकड़ो लोगों ने अहंकार में रावण के द्वारा बोले गए वाक्यों को लोग बड़े ध्यान से सुन रहे थे। रामलीला मैदान में रावण का पुतला दहन हुआ।