ज़िले के खरगापुर तहसील अंतर्गत ग्राम फुटेर चक्र 1 के निवासी रमेश अहिरवार के सुपुत्र काशीराम अहिरवार का (वन क्षेत्र अधिकारी) के रूप में चयन हुआ। बेटे ने यह कामयाबी हासिल कर पूरे टीकमगढ़ जिले का नाम रोशन किया है।गांव में पहली नियुक्ति पर लौटने पर ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।