नीमच सिटी के कोर्ट मोहल्ले में शुक्रवार दोपहर में एक पागल कुत्ते के हमले से दहशत फैल गई. इस हमले में एक बुजुर्ग महिला सहित दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद पीड़ितों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि अस्पताल में एंटी-रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध ही नहीं था. मजबूरन, परिजनों को बाजार से इंजेक्शन खरीदकर लाना पड़ा