संग्रामगढ़ के सांडा हर्षपुर नहर पटरी के पास पुलिस व एसओजी टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान आरोपी गोविंद गौतम मौके पर पहुंचा और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें उसके पैर में गोली लग गई। सीओ ने बुधवार सुबह 7 बजे बताया की पकड़ा गया आरोपी गोविंद गौतम ,प्रयागराज का रहने वाला है। आरोपी पर प्रतापगढ़, प्रयागराज और भदोही में वांछित है।