विनायका के नाथो का मोहल्ला स्थित शिव शक्ति मंदिर के सामने शनिवार को गवरी नृत्य का मंचन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत कालिका माता की महाआरती से हुई, जिसमें 40 से अधिक कलाकारों ने भाग लिया। राय किशन पानोेतिया रेलमगरा ने विशेष प्रस्तुति दी। कलाकारों ने खेतूतड़ी, वरजू, काजरी राजा-रानी, हत्यारा डाडम, गाडिया लोहार, चोर- पुलिस आदि का वर्णन हुआ।