बटियागढ ब्लाक की ग्राम पंचायत खमरिया के इस्लामपुरा टोले में शासकीय प्राथमिक स्कूल की दीवारों में धर्म विशेष से सम्बंधित स्लोगन, चित्र अंकित होने के मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, अधिकारियों की मौजूदगी में ही यहां स्कूल परिसर में लिखे वह स्लोगन और चित्र मिटाए गए जिनपर हिन्दू संगठनो ने आपत्ति जताई थी ग्रामीणों से चर्चा की