बुधवार की दाेपहर करीब 3 बजे सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई अभय कुमार ने चाइल्ड हेल्प लाइन का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कार्यप्रणाली की विस्तार से समीक्षा की गई व उपस्थित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 एक आपातकालीन हेल्प लाइन नंबर है, जिस पर बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण से जुड़ी समस्याओं की सूचना दी जा सकती है।