रंगनिया गांव में रविवार की दाेपहर करीब 3 बजे विद्युत बाेर्ड में पंखा का तार लगाने के दाैरान करंट लगने से एक 59 वर्षीय महिला की माैत हाे गई। मृतका की पहचान रंगनिया गांव निवासी राजेन्द्र पंजियारा की पत्नी सीता देवी के रूप में हुई। मृतिका के पुत्र सुमन कुमार ने बताया कि दाेपहर के समय घर में काेई था, और मां सीता देवी विद्युत बाेर्ड में पंखा तार लगा रही थी। इ