रामपुर गडौंली गांव में एक युवक अपने नाना रामदीन गौतम के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मनिकपुर राजघाट गंगा तट पर आया था। सीढ़ियों से फिसलकर वह गंगा नदी में डूब गया। पुलिस और गोताखोर उसकी तलाश कर रहे हैं। सीओ ने शनिवार शाम 6 बजे बताया की युवक की पहचान अजय गौतम (22) के रूप में हुई है। घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है।