नमाना कस्बे में विधि वत रूप से किया गणपति बप्पा का विसर्जन, पांच अलग-अलग टोलीयां के द्वारा कस्बे में गणपति बप्पा की मूर्तियों का स्थापना की गई थी जिसका आज विधिवत रूप से कस्बे के हेली घाट पर महा आरती के साथ विसर्जन किया, इसी के साथ पुलिस प्रशासन भी मुस्तेद रहा।