धुरकी प्रखंड क्षेत्र गुरुवार 2बजे केतमा गांव में सतेयाडी धाम पर कर्मा का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. त्योहार मनाने को लेकर छोटी-छोटी बच्चियों एवं युवतियों में खासा उत्साह देखा गया. पूजा को लेकर सतेयाडी धाम में मानर के थाप पर निरितय के साथ सभी लोग झुमर व गाना गा कर तैयार में चार चांद लगा दिया।यह पर्व हिंदू पंचांग के मुताबिक भादो मास की शुक्लपक्ष