जिला कलेक्टर के निर्देश के बावजूद राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर मवेशी से टकराकर लगातार दुर्घटनाएं हो रही है जिसके कारण अब तक कई लोग घायल हो गए हैं । शुक्रवार को भी सुमेरपुर के ढोला के निकट 52 साल का एक व्यक्ति सड़क पर अचानक आए मवेशी से टकराकर बाइक से दुर्घटनाग्रस्त हो गया । इस घायल को एंबुलेंस के जरिए चिंताजनक हालत में पाली के बांगड़ अस्पताल लाकर भर्ती किया हे ।