रामगढ़ में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के बैनर तले बैठक हुई 29 अगस्त 2025 को करम महोत्सव का आयोजन तीन स्थानों पर किया जा रहा है। पहला कार्यक्रम मारंगमरचा पंचायत भवन (सिकनी मोड़, चितरपुर), दूसरा सूतरी ब्राह्मण सगात् (भालगढा, गोला), और तीसरा कार्यक्रम दुलमी बाजार टांड में आयोजित होगा। इन सभी कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में डुमरी विधायक शामिल होंगे