समदड़ी कस्बे में हुई तेज बारिश के कारण रामदेव मंदिर के पास स्थित चतराराम जीनगर का कच्चा मकान गुरुवार शाम 5:00 बजे ढह गया। अचानक मकान गिरने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गनीमत रही कि घटना के समय परिवारजन मकान के अंदर नहीं थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। मकान के ढहने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने में सहयोग किया।