बीते दिन शिवराज सिंह पिता महीप सिंह घोष उम्र 41 बर्ष निवासी पुरैनिया खिरक ग्राम बछौडा ने थाना दिगौडा मे एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया गया रात्रि में फरियादी की दुकान में रखे नकदी पैसे, सोने-चांदी के ज़ेवरात एवं लोहे की टंकी व हिसाब किताब की कॉपी कुल ₹50 हजार की चोरी की गई है।एसपी मनोहर सिंह के निर्देशन में दिगौडा पुलिस द्वारा 48 घन्टे में खुलासा