ग्राम पंचायत जरोल के त्रिहमी गांव में मूसलाधार वर्षा से गोदावर पुत्र जोघल राम का दो मंजिला पक्का मकान अचानक जमीन धंसने से पूरी तरह ध्वस्त हो गया। हादसे में परिवारजन बाल-बाल बचे, क्योंकि मकान में दरारें आने के बाद खतरे को देखते हुए वे पहले ही बाहर निकल गए थे। पीड़ित गोदावर ने शनिवार दोपहर 2 बजे बताया कि मकान ढहने से उनका परिवार अब बेघर हो गया है।