शहर के विकास को नई दिशा देने के लिए नगर निगम ने एक और नवाचार किया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव और क्षेत्रीय विधायक शुक्ला के नेतृत्व में रविवार को राजवाड़े से गड्ढा भराई के कार्य की शुरुआत की गई। इस बार नगर निगम ने पहली बार थ्रो जेट पद्धति से गड्ढे भरने का काम शुरू किया है। यह तकनीक दक्षिण भारत से लाई गई है और बरसात में भी प्रभावी ढंग से कार्य करती है।