ग्राम पंचायत डवाली खुर्द के अंतर्गत आने वाले नावघाट से टेमरु फाल्या तक 3किमी की सड़क ग्रामीणों और स्कूली बच्चों के लिए दुःस्वप्न बनी हुई है।बच्चों को स्कूल जाने के लिए नाले पार करवाना पड़ता है,ट्रैक्टर चालक अपनी जान जोखिम में डालकर वाहन निकालते हैं,और बरसात के दिनों में डिलीवरी जैसी इमरजेंसी हालत में मरीजों को अस्पताल तक ले जाना तक नामुमकिन हो जाता है।