चित्तौड़गढ़ जिले की भालुंडी ग्राम पंचायत के भावनाथ की खेड़ी गांव के कालबेलिया समाज ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गांव के पास जमीन आवंटित करने की मांग की है। समाज ने बताया कि करीब तीन दर्जन परिवार यहां निवासरत हैं और आबादी 150 से अधिक है, जो खेती व मजदूरी कर जीवनयापन कर रहे हैं। लेकिन समाज के लिए अलग से श्मशान भूमि उपलब्ध नहीं है।