आदमपुर थाना पुलिस ने मारपीट व अन्य की धारा में फरार चल रहे सात वारंटी को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार कर किया चालान थाने के उप निरीक्षक इंग्लिश कुमार ने बताया है की मारपीट व अन्य कई धारा में फरार चल रहे जोगाराम, शीशपाल, धबलू निवासी गांव भीम सुल्तानपुर, रूप सिंह, भागवत, कलुओ सिंह, सुराजिया है इन सभी को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया गया।