कुरसेला थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक ने कोसी पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक नवगछिया की तरफ से बुलेट बाइक पर आया था। पत्थर टोला की एक युवती ने बताया कि युवक ने पुल पर अपनी बाइक रोकी। और वे कुछ देर पुल पर खड़ा रहा। इसके बाद तीसरे पाए के पास से नदी में कूद गया। युवक ने पानी में गिरने के बाद बचने की कोशिश की।